क्राइम पेट्रोल

दुल्हन की हत्या करने वाले ने किया सुसाइड

 उत्तर प्रदेश के झांसी में ब्यूटी पार्लर में घुसकर दुल्हन की हत्या करने वाले सिरफिरे युवक ने सुसाइड कर लिया। उसने एमपी के एक होटल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इस बीच उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल, स्थानीय पुलिस (मुरैना) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है। दरअसल, बीते 23 जून को झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काजल नाम की दुल्हन शादी के लिए तैयार हो रही थी। तभी एक सिरफिरा युवक पार्लर में घुसा और काजल को गोली मारकर मौके से फरार हो गया। घायल हालत में काजल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पुलिस हत्यारोपी युवक की तलाश में जुटी थी।

Leave Your Comment

Click to reload image