क्राइम पेट्रोल

दुबई से इस जगह छिपाकर लाखों का सोना लाया शख्स, ऐसे हुआ तस्करी का पर्दाफाश

इंदौर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों तस्कर अलग-अलग तरीकों से तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, जहां इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए लाखों के सोने के बिस्किट के साथ एक यात्री को धर दबोचा है। आरोपी फ्लाइट से दुबई से इंदौर आया था, जहां उसने अपनी सीट के नीचे लाखों के सोने के बिस्किट छुपा रखे थे, पकड़ा गया यह शख्स राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं अब कस्टम विभाग तस्कर से और भी जानकारियां जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है।

जब्त सोने की कीमत 60 लाख से ज्यादा

आरोपी शख्स के पास बरामद हुए सोने के बिस्किट 1 किलो 233 ग्राम के बताए जा रहे हैं, जहां इन सोने के बिस्किट की बाजार में कीमत लगभग 60 से 65 लाख रुपए की बताई जा रही है। आरोपी शख्स ने अपनी सीट के नीचे यह सोने के बिस्किट छिपा रखे थे, जिसके चलते वह उसी सीट पर बैठकर दुबई से इंदौर आया, और वहीं इंदौर से उसी सीट पर बैठकर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इससे पहले ही कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया, और उसके पास मौजूद सोने के बिस्किट जप्त कर लिए।

इस तरह युवक के पास से पकड़ाया सोना

दुबई से इंदौर आए यात्रियों की जब एयरपोर्ट पर जांच हुई तो इसमें कुछ नहीं मिला, लेकिन बाद में सूचना मिलने पर जब जांच की गई तो सोना बरामद हुआ। एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने पहले यात्रियों की जांच की लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला, परंतु बाद में जब विमान की जांच की गई तो सोने के बिस्किट बरामद हुए, जिसके बाद टीम ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image