क्राइम पेट्रोल

करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फर्म का अकाउण्टेंट गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एलएलपी फर्म में करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करने वाले फर्म के अकाउण्टेंट विकास सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी सुनील कुमार अग्रवाल ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एलएलपी फर्म का संचालक है तथा फर्म का आफिस एनएच-53 ट्रेजर आईलैण्ड के बगल कृषि महाविधालय के सामने जोरा रायपुर में स्थित है। प्रार्थी के फर्म में विकास सिंह परिहार वर्ष 2019 से एकाउंटेड के पद पर कार्य कर रहा है। फर्म का खाता कर्नाटका बैंक लिमिटेड शाखा फाफाडीह रायपुर में है, जिसमें फर्म के कार्यो के लिये फायनेंस कराई गई, वाहनों व मशीनों के किस्तो के भुगतान सहित फर्म के देयको का भुगतान इसी खाता से किया जाता है। बैंक खाता का संचालन एकाउंटेड विकास परिहार को किये जाने हेतु प्रार्थी द्वारा निर्देशित किया गया है। विकास सिंह परिहार कुछ माह तक फर्म का वित्तीय लेन देन का लेखा जोखा व इंद्राज सही कर रहा था जिस पर प्रार्थी ने उस पर विश्वास कर लिया, इसी विश्वास का फायदा उठाकर विकास सिंह परिहार द्वारा बेईमानी पूर्वक प्रार्थी के फर्म के बैंक खाता से स्वयं, अपनी पत्नि, सहित अलग-अलग फर्मो एवं अन्य कई रिश्तेदारो के बैंक खातो में कुल 2,12,69,342/- रूपये ट्रांसफर कर खाता धारको के साथ षडयंत्र कर रकम आहरण कर खयानत किया। जिसकी जानकारी प्रार्थी को संबंधित बैंक से प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा अपने फर्म के सीनियर अकाउण्टेंट से जांच कराये जाने पर विकास सिंह परिहार द्वारा स्वयं एवं अपनी पत्नी सहित अलग-अलग फर्मो एवं अन्य कई रिश्तेदारो के बैंक खातो में कुल 2,12,69,342/- रूपये ट्रांसफर करना सही पाया गया। विकास सिंह परिहार ने अपनी बड़ी मां की देहांत होना बताकर 15 मई से छुट्टी लेकर चला गया। प्रार्थी द्वारा विकास सिंह परिहार को रकम ट्रांसफर के संबंध में पूूछताछ करने हेतु फर्म बुलाने पर अपना मोबाईल फोन बंद कर लिया है तथा ड्यूटी पर उपस्थित नही हो रहा है। जिस पर आरोपी विकास सिंह परिहार के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 398/22 धारा 408, 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा भावेश गौतम को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी विकास सिंह परिहार की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। पतासाजी के दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यो द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर स्थित डाॅल्फिन ज्वेलो के फ्लैट से आरोपी विकास सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विकास सिंह परिहार के कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 5,61,000/-, धोखाधड़ी की रकम से क्रय की गई 01 नग चार पहिया वाहन, 01 नग एक्टिवा, तथा करोड़ो रूपये कीमत की भूमि के दस्तावेज जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
विकास सिंह परिहार पिता स्व. जीत सिंह परिहार उम्र करीबन 33 साल निवासी ग्राम बमुहरिया, पोस्टा कोंदर थाना जसो जिला सतना मप्र।

कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी तेलीबांधा, उपनिरीक्षक रामस्वरूप देवांगन, प्र.आर. धर्मेन्द्र कन्नौजे, आर. विपुल सिंह म.आर. मृणालिनी साहू तथा रक्षित केंद्र से सउनि अतुलेश राय की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Leave Your Comment

Click to reload image