क्राइम पेट्रोल

मोटर साइकिल व मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मोटर साइकिल व मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग.अलग जगह से चोरी किए गए दो मोटरसाइकिल, तीन मोटर पंप को बरामद किया गया है।  

मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर 2021 को प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट स्पोर्ट सीजी 05 यू 7901 को रात करीब 9 बजे घर के सामने खड़ी किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 441/21 धारा 379, 411,34 कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी अपने खेत सिरसिदा में 1 एचपी का टैक्समो कंपनी का मोटर पंप एवं एक आधा एचपी माइक्रो कंपनी का मोटर पंप लगाया था, जिससे खेती.बाड़ी उपयोग करता था, जो  15 मार्च 22 को जा कर देखा दो कुआं में लगे दोनों मोटर नहीं था, मोटर पंप को किसी अज्ञात   व्यक्ति की ओर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 465/22 धारा 279,411,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।  प्रार्थी ग्राम सिरसीदा के अपने खेत में 1 एचपी का मोटर पंप फोर्स कंपनी का मोटर पंप खेती.बाड़ी के उपयोग हेतु लगाया था, जिसे 5 मार्च 2022 को सुबह 8 बजे देखा तो मोटर पंप नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 464/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की ओर से त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं अनुअधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केसरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैध द्वारा चोरी के आरोपियों का पतातलाश किया जा रहा था, पता तलाश के दौरान आज 19  जुलाई 2022 को मुखबिर सूचना मिला की वामन निषाद ग्राम सिरसिदा अपने घर में चोरी का सामान रखा है, की सूचना पर थाना कुरूद व सायबर टीम धमतरी की संयुक्त टीम की ओर से वामन निषाद में घर दबिश देकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर अपने घर में छुपा कर रखे 1 मोटर पंप व अन्य 2 मोटर पंप जीवन यादव और गोवर्धन यादव नयापारा राजिम से जप्त किया गया। 

एवं एक चोरी के मोटर सायकल सीजी 05 यू 7901 को जीवन यादव से बरामद किया गया। व 1 चोरी के मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर बिना नम्बर जिसे नयापारा के जीवन यादव की ओर से चोरी कर करण ध्रुव परखंदा को बेचा था, उक्त मोटर सायकल को धारा 41(14) दप्रस के तहत जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

जप्ती सामन : 
मोटर सायकल टीवीएस क्रमाक सीजी 05 यू 7901 व 1 एचपी टेक्समो कंपनी का मोटर पंप व आधा एचपी माइक्रो कंपनी का मोटर पंप व 1 एचपी फोर्स कंपनी का मोटर पंप को थाना कुरूद के अपराध में जप्ती किया गया।

मोटर सायकल बिना नम्बर को नयापारा राजिम क्षेत्र होने से धारा 41(1़4)दप्रस के तहत जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी : 
वामन निषाद पिता इंद्रहाश निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन सिरसीदा थाना कुरूद जिला धमतरी, जीवन यादव पिता सोनसाय यादव उम्र 23 वर्ष साकिन खोलीपारा पारा ठेठवार पारा नयापारा राजिम थाना नयापारा जिला रायपुर, गोवर्धन यादव पिता धन्नू यादव उम्र 18 वषर्साकिन खोलीपारा पारा ठेठवार पारा नयापारा राजिम थाना नयापारा जिला रायपुर, करण ध्रुव पिता सबित ध्रुव उम्र 19 वर्ष साकिन परखंदा थाना कुरूद जिला धमतरी। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद प्रणाली वैद्यए सउनिण्सुरेश नंद, अरविंद नेताम, प्रआरण् लोकेश नेताम व साइबर टीम धमतरी से सउनि अनिल यदु, प्रआर देवेंद्र राजपूत आरकृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, कमल जोशी, धीरज, शीतलेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave Your Comment

Click to reload image