शिक्षा

12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सी.बी.एस.ई. की ओर से कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत केन्द्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा का परिणाम शत प्रतिशत (100 प्रतिशत) रहा। विज्ञान वर्ग में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथिर्यों में प्रथम स्थान सूयश महापत्रा (90.6 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पार्थ सिंह (89.6 प्रतिशत), तृतीय स्थान नेहा शर्मा (87.4 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान नंदिनी चौहान (86.4 प्रतिशत) और पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से एम. श्रीदत्त व हिमांशी सिंह (86.2प्रतिशत) को प्राप्त हुआ। 

वहीं वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान सूरज अग्रवाल (85.4 प्रतिशत), द्वितीय स्थान भावीन जैन (81.6 प्रतिशत), तृतीय स्थान मुस्कान पटेल (78.2 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान संयुक्त रूप से प्रतिज्ञा शर्मा व वरुण राठी (77.8 प्रतिशत) एवं पाँचवा स्थान कुनाल हलदर (77.4 प्रतिशत) को प्राप्त हुआ। विद्यालय के कक्षा बारहवीं के कुल 64 विद्याथिर्यों में से 36 विद्याथिर्यों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। बारहवीं कक्षा के शत प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों, अभिभावकों व सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथिर्यों को शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave Your Comment

Click to reload image