शिक्षा

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत काउंसिंलिंग में शामिल हुए 25 युवक

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण के समन्वय से युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शनिवार सुबह पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में इलेक्ट्रिशियन कोर्स में की काउंसिलिंग की गई। इसमें 25 युवा उपस्थित हुए जिनका नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु  काउंसलर द्वारा युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर से अवगत कराया गया। साथ ही काउंसलिंग के उपरांत युवाओं को विद्युत कार्यशाला व वीटीपी सेंटर का भ्रमण कराया गया। सहायक संचालक कौशल विकास ने अपील की है कि जिले के इच्छुक युवा जो इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय प्रथम तल कक्ष 10 में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते है। उक्त काउंसलिंग कार्यक्रम में लोकेन्द्र सिंह, (प्राचार्य) शास. पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री भी उपस्थित थे। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image