शिक्षा

औचक निरीक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

 संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर रोकी जाएगी वेतन वृद्धि

सुकमा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन डडसेना ने सुकमा विकासखंड के पटनमपारा संकुल अन्तर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला कोठीगुड़ा का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों शालाओं के सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक  स्वेता रेड्डी और पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक गणेश यादव को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही यालम नागेश को विलंब से शाला पहुंचने तथा संकुल समन्वयक सीएचवी राव को भी पदीय कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधितों से दो दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण मांगा हैं। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की स्थिति में संबंधितों की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 11 अक्टूबर को कलेक्टर हरीस एस. ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर बच्चों की लर्निंग आउटकम में प्रगति लाने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए थे। वहीं कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने जिले के ऐसे संकुल समन्वयक जो शाला, अकादमिक निरीक्षण में लक्ष्य के विरुद्ध कम व शून्य निरीक्षण किए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने शालाओं से बिना अनुमति तथा लम्बे समय से अनुपस्थित रहे शिक्षकों को विभागीय जांच कर दोषी पाए गए शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image