शिक्षा

कन्या महाविद्यालय धमतरी को विधायक की अनुशंसा से मिली अतिरिक्त कक्ष के लिए 1 करोड़ 12 लाख की स्वीकृति

 छात्रहित सर्वोपरि, सुविधाओं के लिए सदैव तत्परता से करेंगे कार्य : रंजना साहू

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महिला सशक्तिकरण की पहचान क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से शासकीय नारायण मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी के छात्राओं के लिए छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 12 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। सन् 1998 से संचालित धमतरी जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय संचालित है, जिसमें लगभग 1200 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत है, जहां पर बीए, बीएससी, बीकॉम की कक्षाओं के साथ साथ 3 वर्ष पूर्व पीजीडीसीए एवं एम.ए. राजनीति विज्ञान की कक्षाएं  छात्राओं के द्वारा मांग करने पर विधायक की अनुशंसा से मिली है, किंतु अध्यापन कक्षाओं की कमी के कारण  विभिन्न परेशानियों का सामना छात्राओं को करना पढ़ रहा था, जिसको संज्ञान लेते हुए महिला सशक्तिकरण की पहचान क्षेत्र के विधायक रंजना साहू को समस्याओं से अवगत होने पर अतिरिक्त कक्ष की मांग की थी। जिसकी प्राक्कलन तैयार करने के उपरांत प्रशासकीय स्वीकृति कन्या महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु मिली है। विधायक ने कहा कि छात्रहित सर्वोपरि है, जनसुविधाओं के लिए सदैव तत्परता से कार्य करते रहेंगे, आज महिलाशक्ति हमारी क्षेत्र की इस महाविद्यालय की छात्राएं महिला सशक्तिकरण की पहचान बनकर कामयाबी के शिखर की ओर उड़ान भर रही है, और इस उड़ान में छात्रों को तकलीफों का सामना नहीं होने देंगे। महाविद्यालय अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति मिलने पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image