शिक्षा

हाथ धुलाई दिवस पर स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के कन्या उच्चतर शाला में हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राध्यापक सुदेश तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि बालिकाओं को हाथ धोने के बारे में सिखाना जरूरी है। खाना खाने से पहले, मुंह आंख कान नाक छूने से पहले और शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ धोने चाहिएं। इससे डायरिया की बीमारी में 30 फिसदी और हाथी गंदगी से होने वाले संक्रमण में 20 फ़ीसदी कमी हो सकती है।

कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। वहीं सुदेश तिवारी, अफरोज साबरी, स्मिता राजपूत, बबीता चांदोलिया, ज्योति राठौर, अंजू राठौर आदि ने 9वीं से 12वीं तक की बालिकाओं के हाथ धुलवाए। बालिकाओं ने उम्दा पोस्टर बनाए जिनकी पूरे स्टाफ ने सराहना की।

 

Leave Your Comment

Click to reload image