शिक्षा

विधायक ने एकलव्य विद्यालयों के विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण कर किया प्रोत्साहित

 बीजापुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एजुकेशन सिटी  में आयोजित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  विक्रम शाह मंडावी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। हमेशा मेहनत लगन और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें चाहे पढ़ाई हो या खेल और अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमेशा बेहतर कोशिश करनी चाहिए। विजेता खिलाड़ियों को आगामी चरण के प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी वहीं जो सफल नहीं हो पाएं उन्हे और भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया और कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है, जो हारे हैं उन्हें निराश नहीं होना है बल्कि और भी कोशिश करना और सोचना है कि कहां पर हमने कम मेहनत किया जिसे आगे और सुधार कर विजेता बन सकते हैं।

बीजापुर स्थित एजूकेशन सिटी में दो दिवसीय जिला स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 14,15 अक्टूबर को हुई जिसमें लंबी दौड़, लंबी कूद, रिलेरेस, ऊंची कूद, गोलाफेक, तवा फेक, भाला फेंक, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी सहित विविध खेलों में जिले के सभी विकास खंड से 378 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सामूहिक खेल के अर्न्तगत फुटबाल में बालक वर्ग भैरमगढ़ प्रथम स्थान पर रहे और उसूर द्वितीय स्थान प्राप्त किया,  बालिका वर्ग में भी भैरमगढ़ प्रथम, उसूर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। व्हालीबाल बालक वर्ग में भैरमगढ़ ने प्रथम, उसूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में बीजापुर ने प्रथम उसूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में बीजापुर प्रथम, भैरमगढ़ द्वितीय स्थान,बालिका वर्ग में उसूर प्रथम, बीजापुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक में भैरमगढ़ प्रथम, उसूर न दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में भोपालपटनम प्रथम, बीजापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सर्वश्रेष्ठ 94 अंक के साथ बीजापुर को आल ओवर चैंपियनशिप मिला। खेल में बेस्ट चैंपियन खिलाड़ी उसूर से गोविंद कोरसा, भैरमगढ़ से कुमारी सीता बेड़जा, भोपालपटनम से कुमारी कल्पना वासम एवं बीजापुर से कुमारी विनीता तेलम को मिला।

 
 
 

समापन समारोह में उपस्थित अतिथिगण जिला पंचायत अध्यक्ष  शंकर कुड़ियम, जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, सरंपच  मंगली कुड़ियम और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष उसूर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत कुशवाह बीईओ जाकिर खान सहित एकलव्य विद्यालयों के प्राचार्यगण, मंडल सयोजक क्रीड़ा शिक्षक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और  खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image