शिक्षा

कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर नंदनवार ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 10वीं कक्षा में पहुंच सभी छात्राओं से गणित विषय से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों से नि:संकोच दिए सवालों को हल करने की बात कही। बच्चों ने अपने प्रयास से कलेक्टर की ओर से दिये सवालों को तत्परता से हल कर दिखाया। 

कलेक्टर नंदनवार ने सही जवाब देने पर बच्चों की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को आने वाले परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने बाकी विषयों की भी जानकारी लेते हुए बच्चों से उन्हें कठिन लगने वाले विषयों के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रति दिवस लगने वाले स्पोकन इंग्लिश की कक्षा में पहुंच बच्चो का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर द्वारा पूछे जाने पर संबंधित स्कूल के संकुल समन्वयक  धनराज भास्कर की ओर से उचित जवाब नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ललित आदित्य नीलम, एसडीएम कुमार विश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, प्रिंसिपल ज्योति स्वर्णकार व शिक्षकगण मौजूद रहे।

 

Leave Your Comment

Click to reload image