शिक्षा

यूनिसेफ से प्राप्त सामग्री का उपयोग कर, कम उम्र में हो रही शादी को रोकने की दी गई जानकारी

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विगत दिनों यूनिसेफ  की ओर से प्रदत प्रचार-प्रसार सामग्री के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर संतोष साकत की ओर से सूरजपुर जिले के अंतर्गत संचालित रेवती रमन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं को आधा फूल फिल्म भाग एक, जिसमे कम उम्र में हो रही शादी को रोकने के लिए संघर्ष किया जिसे दिखाया गया। इस कहानी को वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और फिल्म समापन के पश्चात निष्कर्ष क्या निकला फीडबैक भी लिया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी गई।

इसके अलावा छात्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त फिल्म में दिखाई गई कहानी की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का अनुरोध किया गया तथा पर प्राध्यापक से अनुरोध किया कि छुट्टी के बाद छात्रों को शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण, लैंगिक भेदभाव से संबंधित जैसे फिल्म दिखाकर जागरूक करने का आग्रह किया गया।

 

Leave Your Comment

Click to reload image