शिक्षा

अग्रसेन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एकता दौड़ में बढ़ च़ड़ कर हिस्सा लिया

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से आज देश के पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें एन.एस.एस. स्वयंसेवकों के अलावा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्रालय और एन.एस.एस. के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश के अंतर्गत किया गया।     

राष्ट्रिय एकता दिवस  पर आयोजित यह एकता दौड़ महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर लिली चौक पुरानी बस्ती तथा लोहार चौक के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने  राष्ट्त्रीय एकता अमर रहे  के नारे भी लगाए और आम लोगों को देश कि अखंडता के लिए जागरूक किया।  

 

रैली में शामिल विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर में संबोधित करते हुए डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल ने ही छह सौ से अधिक रियासतों को मिलाकर अखंड भारत की स्थापना की थी. प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने भी आजादी के तत्काल बाद देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में सरदार पटेल के योगदान का स्मरण किया। एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी इस दिन को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस की समन्वयक प्रो. दीपिका अवधिया ने किया। इसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave Your Comment

Click to reload image