शिक्षा

प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रेलवे, बैंकिंग, एसएससी जैसे स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक छात्र 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केंद्र पर 100 सीट के लिए राज्यभर के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र छात्रों को कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि पहले 6 माह की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। दूसरे सत्र यानी 6 माह के लिए 100 छात्रों को कोचिंग दी जाएगी।

 

ट्रेनिंग के दौरान 1000 रुपए महीने की स्कॉलरशिप दी जाएगी। कोचिंग भी निशुल्क रहेगी। ट्रेनिंग के लिए अनुसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। सभी वर्गों में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। युवाओं का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं।

 

इसके अनुसार आवेदक बैकिंग भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, व्यापमं की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र) रखता हो। न्यूनतम आयु 20 एवं अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।

 

पैरेंट्स की की आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका प्रमाण पत्र भी देना होगा। सभी दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र रविवि (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टोरेट परिसर कमरा नंबर 40 में आवेदन कर सकते हैं।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image