शिक्षा

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बाल मेला का आयोजन

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा, कवर्धा में पं. जवाहरलाल नेहरु की जन्म तिथि को अविस्मरणीय बनाते हुए एवं उनके बाल सुलभ प्रेम को अभिव्यक्त करते हुए बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के “व्यंजनों की बगिया” रूपी छोटी दुकानें लगाई गई। साथ ही विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए “गेम जोन” परिक्षेत्र की भी व्यवस्था की गई। बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के द्वारा ‘’पंडित नेहरू एवं बाल दिवस” विषय पर भाषण व सुमधुर कविता का वाचन भी किया। तत्पश्चात अनेक प्रकार के गीत एवं नृत्य के माध्यम से बच्चों ने बाल मेला का आनंद उठाया। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद शुक्ला ने अपने संबोधन में बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, आप ही देश के भविष्य हो, पूरी लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते हुए अपने विद्यालय,  परिवार व देश का नाम रोशन करें और अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए।

Leave Your Comment

Click to reload image