शिक्षा

बाल दिवस पर पांडातराई शाल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के विकास एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के उद्देश्य से जिले में 14 से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बाल दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग से समन्वय कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडातराई में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात माँ सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प-माला अर्पित कर, गुलाल एवं दिप प्रज्जलवित कर राजकीय गीत एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को ही अतिथि बनाया गया।  


कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी बच्चों को गुलाल टिका लगाकर सम्मान किया गया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधि में भाग लिया, जिसमे बच्चों में पेंटिग, रंगोली, निबंध, भाषण, कविता पाठ, देशभक्ति गाना, डांस, खेल खोखो, ख़ुर्शी दौड़ आदि प्रतियोगिता रखा गया साथ ही बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति दिए। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकानाएं दी। उन्होंने बाल दिवस क्यो मनाया जाता जाता है कि विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था। उन्होंने बताया कि बच्चों से बहुत स्नेह और आत्मीय जुड़ाव था, इसलिये उन्हें बच्चे चाचा नेहरू कहते थे, उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे कहते थे बच्चे ही कल के भविष्य हैं, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। कार्यक्रम में श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग ने किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट गुड टच बेड टच, मिशन वात्सल्य एवं बाल अधिकार संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी। नंदकुमार बघेल प्रधान पाठक एवं राजेन्द्र प्रसाद शर्मा शिक्षक ने बच्चों को उनके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरक जानकारी देते हुए शुभकानाएं दिए। परस अंचल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडातराई ने बच्चों को गुब्बारे वाले कि कहानी बताई और गीत गाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल एवं गतिविधियों के विजेता बच्चों के साथ-साथ सभी बच्चों को शील्ड, मैडल एवं विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी बच्चों ने खूब खुशियां मनाई और पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे जबरदस्त उत्साहित रहे अंत मे सभी बच्चों ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किए। इस दौरान सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग, नंदन प्रसाद बघेल प्रधान पाठक, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा शिक्षक, कु. आरती ठाकुर शिक्षक एवं स्टॉफ व सभी बच्चे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडातराई के उपस्थित रहे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image