शिक्षा

बाल दिवस पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में हुआ क्रीडा प्रतियोगिता व जन जागरूकता कार्यक्रम

 गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बाल दिवस के विशेष अवसर पर 14 नवम्बर व 15 नवम्बर को बाल संरक्षण विषय पर जिले गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल दर्रीपारा, शासकीय हाई स्कूल जोबा, विकासखंड छुरा अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सिवनी, शासकीय हाई स्कूल सेम्हरा, विकासखंड फिंगेश्वर अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल बरोण्डा, शासकीय हाई स्कूल सिंधौरी में जन जागरूकता कार्यक्रम प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कीडा, रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, नीबू/बांटी दौड़ जलेबी दौड़ आदि का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख व संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं आर्दश नियम 2016 के विषयों पर बच्चों को जागरूक करते हुए बच्चों के अधिकार, गुड-टच, बेड-टच, बाल विवाह, बालश्रम, नशा मुक्ति, कन्या भ्रुण हत्या, मानव तस्करी, बच्चों के अवैध प्रवास, एवं चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098 दीवाल लेखन कर विस्तृत जानकारी दी गई।

महिला व बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार पांडेय के मार्गदर्शन अनुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में बाल संरक्षण विषय पर जन-जागरूकता व क्रीड़ा प्रतियोगिता कराने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शदाता प्रेमशंकर यादव, आउटरीच वर्कर अजीत शुक्ला व चाईल्ड लाईन गरियाबंद से उगेश्वरी पटेल, कु. भारती यादव नंदकुमार नायक की ओर से बाल संरक्षण विषय पर जानकारी दिया गया।

 

Leave Your Comment

Click to reload image