शिक्षा

बाल दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय बारसूर में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई महिला व बाल विकास विभाग के समन्वय से जिला चाइल्ड टीम दंतेवाड़ा, सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 व पुलिस विभाग की ओर से स्वामी आत्मानंद विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक शिल्पी शिलानाथ की ओर से बाल-विवाह के नुकसान एवं चाइल्ड लाइन सेवा 1098 आपातकालीन टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दिया गया, वह पुलिस विभाग से आये बाल संरक्षण व सुरक्षा नोडल डी. एस. पी. अंजू कुमारी ने शिक्षा के महत्व, बाल अपराध, पोक्सो एक्ट, किशोर बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराध, बाल अधिकारों व बाल संरक्षण से जुड़े विषयों पर किशोर बालक-बालिकाओं को जानकारी दिया, ए.एस.आई श्रीमती आशा सिंग ने साइबर क्राइम, ऑनलाइन सेफ्टी, 100 टोल फ्री नंबर सेवा के बारे में जानकारी दिया। साथ ही जिला समन्वयक सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज सी-3 विनोद साहू, नवा बिहान के परियोजना संरक्षण अधिकारी मनीषा ठाकुर, सखी वन स्टॉप की परियोजना समन्वयक संगीता देवांगन व थानुलाल निषाद की ओर से किशोर बालक-बालिकाओं को बालिका शिक्षा के महत्व, किशोरावस्था में ध्यान देने वाले विशेष बातें, बाल-विवाह के नुकसान, जीवन कौशल, पोषण आहार की जानकारी दी गई। 

Leave Your Comment

Click to reload image