शिक्षा

जिपं सीईओ ने लिया आकांक्षा आवासीय विद्यालय का जायजा, कहा- विद्यार्थियों को नहीं होनी चाहिए किसी चीज की कमी

 जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कड़ी मेहनत परिश्रम से सफलता जरूर मिलती है, सही दिशा के साथ आगे बढ़ो और जिले का नाम रोशन करो यह बात गुरुवार को आकांक्षा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से कही। इस दौरान उन्होंने छात्रावास अधीक्षक से कहा कि विद्यार्थिंयों को किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तकें रहे और सभी पुस्तकों को व्यवस्थित रखा जाए ताकि आसानी से विद्यार्थयों को मिल सकें।

जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिपं सीईओ ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जिले से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में नियमित रूप से चयन हो रहा है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप कड़ी मेहनत करते रहे तो सफलता आपके कदम चूमेंगी। उन्होंने लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों से उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या के बारे चर्चा करते हुए पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों की जानकारी ली। उन्होंने आकांक्षा आवासीय विद्यालय के भोजन कक्ष का निरीक्षण किया और स्वच्छता बनाये रखने, नियमित रूप से बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के साथ वाटर कूलर की साफ-सफाई रखने के निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए।

Leave Your Comment

Click to reload image