शिक्षा

बुनियादी शिक्षा अभियान : आकांब्लॉक उसूर में शिक्षकों को रीड एलोंग बाय गूगल एप की दी गई विस्तृत जानकारी

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल के मार्गदर्शन में जिले में संचालित समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत कन्या आश्रम आवापल्ली (उसूर) में शिक्षकों को रीड एलोंग बाय गूगल एप के बारे में बताया गया।

उक्त बैठक में गांधी फेलो अरुण कुमार ने रीड एलोंग बाय गूगल एप के बारे में बताया कि कैसे डाउनलोड करना है तथा इसका उपयोग कैसे करना है, ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात बीजापुर का पार्टनर कोड को जोडऩा तथा इस एप से बच्चे रोचक खेल और कहानियों के माध्यम से दिया नाम की गूगल असिस्टेंट जो कि बच्चों को पढऩे में मदद करती है और इसके फायदे: 1000 से भी अधिक कहानियां तथा रोचक खेल हैं, जिससे बच्चें हाव भाव के साथ पढऩा सीख सकता हैं। साथ ही आठ अलग-अलग भाषाओं में बच्चे पढऩा सीख सकते हैं। जब अच्छे से पढऩे पर बच्चों को सितारें और दिया शाबाशी भी देती है। रीडिंग ग्रुप बनाना भी बताया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image