शिक्षा

अंकित और ईशा का नीट में हुआ चयन

 खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नेशनल एलिजिबिलिटी कुम ऐन्ट्रान्स टेस्ट (नीट) 2022 के रिजल्ट  आते ही सेंट जॉन स्कूल में खुशी का मौहाल छा गया। दरअसल इस विद्यालय के 2 मेधावी छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की है। अंचित खलखो पिता सिल्वेस्टर खलखो एवं ईशा वारे पिता श्यामलाल वारे सफल रहे। दोनों ही अब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं भविष्य के  डॉक्टर बनेगे। दोनों के पालक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ें हैं।

अंचित और ईशा दोनों ने ही अपनी 12तीं तक की पढ़ाई सेंट जोन्स स्कूल में की है। अंचित खलखो को शास. एसबी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग झारखण्ड़ एवं ईशा वारे को सिम्स बिलासपुर मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ में आगे की पढ़ाई करेंगे।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य फ़ा.सुरेश टोप्पो, उप प्राचार्य फ़ा.पीटर बेक एवं संस्था के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave Your Comment

Click to reload image