शिक्षा

अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता छात्रों ने विधानसभा का भ्रमण

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अग्रसेन महाविद्यालय के पत्रकारिता छात्रों ने प्रायोगिक शिक्षण तथा अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से कल विधानसभा का भ्रमण किया. इस अवसर पर विधानसभा के संचालक मनीष शर्मा ने सदन के भीतर विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही और इसके महत्व सहित निर्वाचित सदस्यों के विशेषाधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस भ्रमण के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. विभाष कुमार झा तथा प्राध्यापक प्रो. राहुल तिवारी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने विधानसभा परिसर में भ्रमण के दौरान सदन के भीतर की बैठक व्यवस्था के अलावा पुस्तकालय, कार्यमंत्रणा समिति बैठक कक्ष और सेंट्रल हाल का अवलोकन भी किया. विधान सभा के अधिकारी राजेश चौहान ने सेंट्रल हाल के उद्देश्य और यहाँ लगे महापुरुषों के तैल-चित्रों का परिचय दिया।

उन्होंने सेंट्रल हाल के परिक्रमा पथ की दीवारों पर लगे चित्रों की भी विस्तार से जानकारी दी, जिनमें मानव सभ्यता के आरंभ काल से लेकर आधुनिक काल तक के विकास-क्रम को दर्शाया गया है. इस अवसर पर पुस्तकालय में विद्यार्थियों ने भारत के संविधान की मूल पुस्तक की प्रतिलिपि को भी देखा, जिसे उस समय हस्तलिखित तरीके से तैयार किया गया था।

भ्रमण के दूसरे चरण में विधानसभा के समिति कक्ष में संचालक मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए. चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा भ्रमण को अपने लिए एक यादगार अनुभव बताया. इसके प्रति-उत्तर में संचालक मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सदन के सत्र के दौरान भी यहाँ की कार्यवाही देखने जरुर आयें, ताकि उन्हें संसदीय रिपोर्टिंग की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सके।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image