शिक्षा

संसदीय सचिव ने किया स्टेशनरी बैंक का उद्घाटन

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्राथमिक शाला बरपारा में विद्यालय परिवार शाला प्रबंधन समिति एवं ग्राम के जागरूक पालकों द्वारा ऐसे बच्चे जो शाला समय में पेन, कापी, पेंसिल, रबड़ इत्यादि किसी कारणवश नहीं लेकर आ पाते हैं तथा ऐसे बच्चे जो उक्त सामग्रियों को खरीदने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए विद्यालय में स्टेशनरी बैंक का शुभारंभ किया गया है।

इस बैंक का उद्घाटन संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूरज गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव लालजी राजवाड़े, कन्नी  लाल, बजरंगी सिंह, हरि राजवाड़े, राजकुमार सिंह, हुलास राजवाड़े शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय के इस पहल का सराहना किया तथा भविष्य में इसका संचालन सतत एवं निरंतर होता रहे इसके लिए सभी ने अपना सहयोग प्रदान करने की सहमति दी। तथा  प्रत्येक शनिवार को बैग लेस डे के अंतर्गत विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान रानू राजवाड़े द्वितीय स्थान पुष्प लता एवं तृतीय स्थान खुशबू रही। सभी बच्चों को संसदीय सचिव राजवाड़े द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 

इस कार्यक्रम को दिशा एवं मार्गदर्शन देने में विद्यालय के प्रधान पाठक दिनेश कुमार साहू, रवि कण अकेला, फुल केरिया किस्पोट्टा, राम निहोर यादव एवं माध्यमिक शाला बरपारा के प्रधान पाठक एल पी सिंह, पूनम सिंह, इसरत निशा,संकुल समन्वयक चंद्रप्रकाश कुजूर का रहा।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image