शिक्षा

एनएमडीसी प्रवेश परीक्षा में दिखा बेहतरीन प्रदर्शन

एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, दंतेवाड़ा के 8 छात्रों का नवरत्न कंपनी एनएमडीसी में चयन, प्रवेश परीक्षा में दिखा बेहतरीन प्रदर्शन


मुख्य महाप्रबंधक श्री पी. के. मजुमदार ने दी छात्रों को बधाई
 
दंतेवाड़ा (छ.ग. दर्पण)। एनएमडीसी  पॉलिटेक्निक, दंतेवाड़ा के छात्रों  का एनएमडीसी किरंदुल प्रोजेक्ट के लिए हुए एमसीओ ग्रेड-3 परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें 8 छात्रों  (इमरान आलम, सलमान सिद्दिकी, पुष्करण, त्रिलोक कुमार निषाद, यश कुमार वर्मा, कृष्णा गोपाल नाग, राहुल तेलामी और  रविंद्र नेताम) का चयन हुआ है।

एनएमडीसी द्वारा बचेली एवं किरंदुल परियोजना के विभिन्न विभागों में एमसीओ ग्रेड-3 में 9 पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमें एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, दंतेवाड़ा के 8 छात्रों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थी इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल ब्रांच से हैं। पिछले कई वर्षों से एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक में प्रसिद्ध कंपनियों का प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक आयोजन होता आ रहा है जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं को रोजगार प्राप्त कर लाभ उठाने का मौका दिया जा रहा है। वर्ष 2010-2015 में 158, वर्ष 2018-19 में 61 तथा वर्ष 2020-21 में 15 छात्र-छात्राओं का चयन प्रसिद्ध कंपनियों में जैसे कि सीएसपीडीसीएल, स्काई ऑटोमोबाइल, कृष्णा मारुती लिमिटेड, यजाकी इंडिया, अशोक लीलैंड इत्यादि में हुआ था। स्वरोजगार व स्वउद्यमी के तौर पर कई छात्र-छात्राओं ने स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है।

एनएमडीसी, बचेली अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में अनेक विकासशील योजनायें चला रही है जिसमें से एनएमडीसी पॉलिटेक्निक भी एक है जो कि आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं को तकनिकी शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन में महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

एनएमडीसी, बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री पी. के. मजुमदार ने सभी चयनित छात्रों एवं संस्था को बधाई दी और विश्वास जताया कि संस्था के छात्र आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और संस्था का नाम रौशन करेंगे। 
 
"इस शिक्षण संस्था की सफलता का श्रेय एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब जी को जाता है जिनके सफल नेतृत्व, निरंतर मार्गदर्शन में, संसथान हेतु पर्याप्त संसाधन प्रदान करने के फलस्वरूप ही यह संस्थान नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।"

Leave Your Comment

Click to reload image