शिक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 739 अभ्यर्थी

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022’ का आयोजन रविवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरों में किया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में कुल 947 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था। कृषि विश्वविद्यालय के चार सेन्टरों में आयोजित परीक्षा में कुल 739 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमें कृषि महाविद्यालय रायपुर में 491 अभ्यर्थी, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 107 अभ्यर्थी, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर में 69 अभ्यर्थी तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में 72 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित थे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित पी.एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र होते हैं।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर एवं अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image