शिक्षा

फीस वापसी सहित जल्द परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को 2 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा बताया गया कि मार्च के महीने में विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी कर कहा गया था कि बहुत ही जल्दी छात्रों की फीस वापसी कर दी जाएगी। आज लगभग 4 महीने होने जा रहे हैं छात्रों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। छात्रों को लगभग 58,00,000 रुपए की फीस वापसी करनी है, जो विश्वविद्यालय ने अभी तक छात्रों के अकाउंट में नहीं भेजी है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि 1 महीने के अंतराल में छात्रों की फीस वापसी हो जाएगी। संघ ने कुलसचिव को यह भी बताया कि सत्र 2021-22 के छात्रों की मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए, जिससे छात्रों को परिणाम को लेकर दिक्कत न हो। कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि 15 जुलाई से लगभग परिणाम घोषित होना चालू हो जाएंगे।

इस दौरान आजाद सेवा संघ सरगुजा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह आनंद पटेल अभिनव चतुर्वेदी अंकित सिंह रवि गुप्ता अतुल गुप्ता सौम्य पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image