शिक्षा

स्कूल के औचक निरिक्षण पर पहुंचे विधायक राय, अव्यवस्था देखकर भड़के…

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर के साथ कम बच्चों की उपस्थिति सहित मध्यान्ह भोजन की मेंटेन रजिस्टर के साथ अन्य दस्तावेज सहीं नहीं मिलने से नाराज विधायक राय ने प्रधानपाठिका को निलबंन के निर्देश दे दिया।

 
दरसल हम बात कर रहें हैं बिलाईगढ़ के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की, जहां उस वक्त खलबली मच गई जब संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय राय अचानक औचक निरीक्षण में पहुँचा और जांच की। यहां कक्षा 6वीं में एक भी छात्रों को भर्ती नहीं हुई, जबकि कक्षा 7 वी में 6 बच्चे और 8वी में 4 बच्चे और अन्य क्लास में 3 बच्चे उपस्थित थे। इस तरह कुल 13 बच्चियों की उपस्थिति मिली। वहीं पढ़ने वाले बालिकाओं से शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य स्थिति का जायजा लिया और कुछ बच्चों को सवाल किया। बच्चों ने भी विधायक को बखूबी जवाब दिया। विधायक रॉय ने बालिकाओं की उपस्थिति रजिस्टर मंगाया लेकिन उन्हें मौके पर रजिस्टर बना नहीं मिला। जिसपर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। वहीं प्रधानपाठिका से कुछ जवाब भी तलब किया गया…लेकिन प्रधान पाठिका ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। विधायक रॉय ने पाठिकान सहित मध्यान्ह भोजन के अलावा और अन्य दस्तावेज चेक किया वो भी बना नहीं मिला।
 
 
विधायक राय ने विकाखण्ड शिक्षाधिकारी को तत्काल निर्देश दिया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का संतोषजनक जांच कर उन्हें जानकारी दी जाए और खामियां मिलने पर तत्काल प्रधानपाठिका को निलंबित किया जाए।
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image