शिक्षा

मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएंं आयोजित

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महाराजा अग्रसेन कॉलेज में विगत दो माह से मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 28 जून को कुकिंग एवं हेयर स्टाइल कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। 29 जून को इसी क्रम में सोलो एवं ग्रुप डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है।

मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर्ट एंड क्राफ्ट, सेल्फ डिफेंस, योग प्रशिक्षण, डाइट एंड न्यूट्रीशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कुकिंग, मेकअप एंड हेयर स्टाइल, जुम्बा एंड डांस, तथा यूजेज ऑफ सोशल मीडिया आदि का आयोजन किया गया। जिसमें अनुभवी प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित प्रशिक्षकों में आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए मिस निबेदिता पंडा, सेल्फ डिफेंस के लिए मिस लीना यादव, मि. रूपेंद्र, मिस मधुरानी, डाइट एंड न्यूट्रीशन के लिए डॉ. विवेक भारती, कुकिंग के लिए मि. लोकेश गुप्ता, जुम्बा एंड डांस के लिए मि. रवि जगत, एवं योग प्रशिक्षण के लिए मिस शुभि सारडा एवं कीर्ति साहू आदि ने विभिन्न प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया।

मैक सॉलिटेयर गृहणियों एवं युवतियों में रोजगारोन्मुखी विकास से परिचित कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश में गृहणियों एवं युवतियों के व्यक्तित्व को निखारने में मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम अहम भूमिका निभाता है।

Leave Your Comment

Click to reload image