शिक्षा

संस्कार स्कूल का शानदार रिजल्ट, 10वीं में सभी छात्र पास, 12वीं में 95 प्रतिशत

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले की शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता अर्जित की है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं में कोई भी छात्र असफल नहीं हुआ। जबकि कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है। 12वीं कक्षा में संस्था के छात्र अक्षत शर्मा ने 94.4 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि हितेन्द्र देवांगन, गरीमा शर्मा, प्रांजलि बेहरा व अनूप चौधरी ने साईंस में उच्च स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कामर्स विषय में वर्णिका जायसवाल ने 93.4 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा रानी पटेल, निधी शर्मा, हनी अग्रवाल एवं यास्मीन पटेल ने 12वीं कामर्स में उच्च स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 10वीं में उच्च स्थान पर सुबोध नायक, तीर्थराज सिंह, खिलेश्वर देवांगन, पल्लवी चौधरी, समीर तिर्की, वागिशा स्वर्णकार, हर्षवर्धन पटेल, सुमीत गिडवानी, भूपेन्द्र साहू व आकाश साहू ने प्रथम से लेकर 10वें पोजिशन तक स्थान बनाया है। संस्था की प्राचार्या रश्मि शर्मा और एक्टिंग डायरेक्टर चंद्रप्रकाश देवांगन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image