शिक्षा

स्कूली बच्चो ने शिक्षक की मांगो को लेकर किया चक्काजाम

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के कुरूद ब्लाक के ग्राम भेलवाकूदा माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने स्कूल में शिक्षक की कमी दूर करने सहित अन्य मांगो को लेकर चक्काजाम कर दिया और अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की। वहीं चक्कजाम की सुचना मिलने पर भखारा तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में दो शिक्षको की कमी है, ऐसे में शिक्षक नहीं होने के कारण से पढ़ाई नही हो पा रही है, इसके साथ ही बताया कि कक्षा 7वीं और 8वीं में कुल 55 विद्यार्थी अध्यनरत है, लेकिन कक्ष नही होने के कारण दोनों कक्षा के बच्चो को एक साथ बैठकर पढाई करना पड़ता है। स्कूल में पीने की पानी का व्यवस्था नही है। जिसके कारण से उन्हे पानी के लिए भटकना पड़ता है। जिससे नाराज विद्यार्थियों ने आज गांव में मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। वही भखारा तहसीलदार,थाना प्रभारी भखारा व्दारा स्कूल की समस्याओ को दूर करने का आश्वासन देने के बाद विद्यार्थी माने।

Leave Your Comment

Click to reload image