शिक्षा

स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ में अधिकारियों ने किया पौधारोपण

मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिला प्रशासन के तत्वावधान में फलदार पौधों का वृक्षारोपण स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भी किया गया। मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस को 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मानंद स्कूलों में फलदार पौधारोपण के माध्यम से की जा रही अनूठी पहल निश्चित रूप से जन मानस और स्कूली छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता तो लाएगी ही, साथ ही उन्हें प्रकृति, वनों, विविधता, वन्य प्राणी तथा प्राकृतिक संसाधनों के सतत विकास और सदुपयोग के प्रति कर्तव्य-बोध भी करायेगी। पौधारोपण कार्यक्रम में आत्मानंद इंगलिश स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

इस अवसर पर एसडीएम मनेंद्रगढ़ अभिषेक कुमार, डीएफ़ओ एलएन पटेल, प्रभारी अपर कलेक्टर अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत औ प्रीतेश राजपूत तथा वन विभाग के अधिकारियों ने सभी ने पौधारोपण कर आमजनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Leave Your Comment

Click to reload image