शिक्षा

सिरसी व बड़सरा मैं मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

भैयाथान (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिरसी हाई स्कूल व शासकीय प्राथमिक शाला बड़सरापारा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, शिक्षक, जनप्रनिधिगण व अभिभावकों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया। बच्चों को पुस्तक व गणवेश भी वितरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित स्कूल आने को कहा साथ ही पालकों से भी आग्रह किया कि आप सभी बच्चों को नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेंजे व स्कूल से दिए गए होमवर्क का अवलोकन व पढ़ने में बच्चों का यथासंभव मदद करें तभी बच्चा शत प्रतिशत अपने स्तर के ज्ञान को अर्जन कर सकेगा। सभी पालक स्कूल आकर शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति, अध्ययन अध्यापन, शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन समय- समय में करते रहें जिससे स्कूल की शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सके।वही दूसरी ओर हाई स्कूल सिरसी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को पुस्तक-कापी वितरित किए गए। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सिरसी सरपंच शिव कुमारी,वली मोहमद,प्रचार्य निर्मल राम,आंनद सिंह,रामशंकर साहू,संदीप कुशवाहा, ईश्वर लाल,सुनील सोनी, स्मृति कुशवाहा, निभा वर्मा सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सिरसी में विनय चौबे व बड़सरा में कुलदीप सिंह ने किया।

संविलियन दिवस पर शिक्षकों ने किया वृक्षारोपण
शिक्षकों का संविलियन दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक,अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम में संकुल केंद्र बड़सरा 01 व 02 के विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रमुख शिवनाथ सिंह प्राथमिक शाला घुई पारा,सुग्रीव प्रसाद कुशवाहा,संधारी राम देवांगन, राज कुमार कुशवाहा प्राथमिक शाला नागमुड़ा, प्रदीप सिंह प्राथमिक शाला डाला बहरा, दुर्गा शंकर पैकरा प्राथमिक शाला पण्डो पारा, ईश्वर सिंह प्राथमिक शाला बड़सरा , स्कूल स्टॉप पुरन सिंह, रामकुमार, महेंद्र, मानमती,विमला, राम प्रकाश पंच, अभिभावक व बच्चे शामिल रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image