केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के साथ देखी चन्द्रयान-3 की लैडिंग
धमतरी : जिले में संचालित लोहरसी स्थित केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने साथ बैठकर चन्द्रयान-3 की चन्द्रमा की सतह पर सफल लैंडिंग का अद्भुत और ऐतिहासिक नजारे को देखा। पूरे भारत सहित स्कूली बच्चों ने इस अभूतपूर्व अविस्मरणीय और ऐतिहासिक पल को टीवी चैनल के माध्यम से देखकर काफी रोमांचित हुए। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ने उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।