शिक्षा

अथिति शिक्षको ने मांगा इच्छा मृत्यु…

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में 5 सालो से अध्यापन कार्य कर रहे 14 अतिथि शिक्षकों को हटा दिया गया है। वहीं रिक्त पदो पर नियुक्ति देने हाईकोर्ट और डीपीआई के आदेश के बाद अतिथि शिक्षक फिर से पदस्थापना करने की मांग शिक्षा विभाग से कर रहे है, लेकिन आदेश के साल भर बाद भी पदस्थापना नहीं होने से अतिथि शिक्षक अब परेशान होकर इच्छा मृत्य की अनुमति देने की मांग प्रशासन से कर रहे है।

दरअसल वर्ष 2017 में जिलेभर में 34 शिक्षित बेरोजगारों को विद्या मितान बनाया था। बाद में इसमें से 5 विद्या मितान का रेगुलर भर्ती हो गई, वहीं 14 अतिथि शिक्षक प्रभावित हैं, जिन्हें हाईकोर्ट और डीपीआई के लिखित आदेश के बावजूद शिक्षा विभाग नियुक्ति नहीं दे रही है। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि दो साल पहले शिक्षा विभाग ने उन्हें भर्ती के लिए कोई लिखित आदेश नहीं होने की बात कहकर हटा दिया। इसके बाद हाईकोर्ट के शरण में जाकर न्याय मांगा। कोर्ट ने पूर्व में दिए गए सेवा तथा उनकी दशा को देखते हुए रिक्त स्कूलों में सीधी भर्ती देने का आदेश दिया…. यही आदेश खुद शिक्षा संचालनालय ने भी दिया है। बहरहाल जिला प्रशासन अतिथि शिक्षको की नियुक्ति को लेकर बजट नही होने की बात कह रहे है।

Leave Your Comment

Click to reload image