शिक्षा

आरटीई के गाईड लाइन अनुसार बच्चों का हो स्कूलों में प्रवेश : कलेक्टर

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने गुरुवार को जिले के निजी स्कूल संचालकों की बैठक लेकर शासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पात्र बच्चों को अनिवार्य रूप से प्रवेश देने तथा दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा।

कलेक्टर ने कहा कि निजी स्कूलों के निरीक्षण में शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेशित बच्चां के बारे में पूछताछ पर ज्यादा जोर रहेगा। उन्होंने स्कूल संचालकों से कहा कि जिले के प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान शुरू करे जिसके लिए प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। इसके लिए पहले बच्चों का चयन हो फिर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कराएं।
 
राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट (अंग्रेजी) विद्यालय भी अब निजी स्कूलों के समक्ष खड़े हो गए हैं। प्रशासन इन स्कूलों को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता व प्रतियोगिता का माहौल बनाने के लिए निजी स्कूलों से जो भी सुझाव मिलेंगे उस पर विचार किया जाएगा।

बैठक में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, कार्मेल स्कूल, होलीक्रॉस, संत हरकेवल विद्यापीठ, सरस्वती शिशु मंदिर, सेंट पाल, न्यू डेल्ही पब्लिक स्कूल, अम्बिका मिशन, प्रभात हायर सेकेण्डरी स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल सहित करीब 16 निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल की स्थापना वर्ष एवं वर्तमान में छात्र संख्या की जानकारी दी।

Leave Your Comment

Click to reload image