शिक्षा

शासकीय कन्या उमा विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

लखनपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7 स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 जुलाई को सुबह लगभग 11:30 बजे शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव बतौर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि पार्षद अशफाक खान पूर्व पार्षद सुरैया देवी मकसूद हुसैन शामिल हुए जहां विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्कूल परिसर के मेन गेट में अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष व शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष अमित सिंह देव वाह विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर शिक्षकों व छात्राओं के द्वारा स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि अमित सिंह देव ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं के द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरके विश्वकर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया । 2022 -23 परीक्षा में 12वीं में 92.5% दसवीं में 82.5% परीक्षा परिणाम रहा। मुख्य अतिथि के समक्ष प्रभारी प्रचार आरके विश्वकर्मा के द्वारा शिक्षकों की कमी होने की बात कहीं जिस पर शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष अमित सिंह देव ने जनभागीदारी समिति से 15 जुलाई तक शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में 2 शिक्षकों की पूर्ति करने आश्वासन दिया गया। साथ ही छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की छात्राएं बेहतर पढ़ाई कर माता पिता स्कूल ब्लॉक जिला राज्य का नाम रोशन करें। मुख्य अतिथि द्वारा नवमी और ग्यारहवीं की छात्राओं को तिलक लगा मुंह मीठा करा पुस्तक वितरण कर साला प्रवेश कराया। इस दौरान विद्यालय प्रभारी प्रचार्य आरके विश्वकर्मा, व्याख्याता शशिधर पांडे ,रेवती रमण सिंह, श्रीमती रंजना श्रीवास्तव ,श्रीमती रंजना सिंह, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती नीलम खेस, श्रीमती सविता वर्मा, वंदना सिन्हा, अनुराधा बखला, व्यापम शिक्षक अतुल तिर्की सहायक शिक्षक आदित्य कुमार बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे। मंच का संचालन व्याख्याता शशिधर पांडे, रंजना श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image