शिक्षा

विद्यार्थियों को आनंद और उत्साह के साथ ही पढ़ाई कराना सुनिश्चित करे : डॉ. प्रियंका शुक्ला

 कांकेर (छत्तीसगढ दर्पण)। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विद्यार्थियों के पढ़ाई में उमंग और उत्साह के साथ अध्ययन कराने के लिए निर्देशित किये। समीक्षा करते हुए उन्होंन कहा कि शासन द्वारा निःशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक और सायकिल वितरण शतप्रतिशत किया जाये। दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर यूडीआईडी और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। 01 से 18 वर्ष तक के कटे-फटे होट वाले बच्चों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिन्हांकित बच्चों का ऑपरेशन कराने के निर्देश दिये, साथ ही आवश्यकता वाले बच्चो को सहायक उपकरण भी प्रदान किया जावे, जिससे उन्हें सुविधा मिल सके।

जिले के अध्ययनरत सभी बच्चो का स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिमाह किया जावे, जिससे पढ़ाई में मदद मिलेगा। कलेक्टर ने जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालय का समीक्षा करते हुए बच्चो की पढ़ाई संबंधी जानकारी अधिकारियों से लिया और उन्हें शतप्रतिशत परिणाम लाने के लिए निर्देशित किये। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चो का पढ़ाई में विशेष ध्यान देने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। शिक्षा उमंग और उत्साह से प्राथमिक विद्यालय से ही देना सुनिश्चित करें, जिससे बच्चो में पढ़ाई के क्षेत्र में रूचि बढ़ सके। कक्षा में बच्चो की बैठक व्यवस्था रोटेशन अनुसार किया जाये, जिससे पढ़ाई में कमजोर बच्चो की गुणवत्ता में तेजी आयेगी, साथ ही जिले के बच्चो द्वारा कक्षा 12वीं के पश्चात जेई और नीट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करने में कामयाब हो सकेंगे। 

Leave Your Comment

Click to reload image