शिक्षा

आईटीबीपी की मुफ्त कोचिंग से जिले के 5 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

 नारायणपुर (छत्तीसगढ दर्पण)। 29वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल नारायणपुर में नक्सल दमन विरोधी अभियान में तैनात है। वाहिनी अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र में नक्सल दमन विरोधी अभियान के साथ-साथ आम जनता के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। 

सेनानी, 29वीं वाहिनी, भातिसीपुलिस बल समर बहादुर सिंह के मार्ग  दर्शन में जिला नारायणपुर के विभिन्न नक्सल मोर्चो में तैनात 29वीं वाहिनी के जवानों की ओर से जहां एक और माओवादी गतिविधियों पर अकुंश लगाने में कामयाब हुई है, तो वहीं दूसरी ओर जवान स्थानीय युवाओं एवं स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए नि:शुल्क कोचिंग भी प्रदान कर रही है। इसी क्रम में वाहिनी की विभिन्न सीओबी में स्थानीय बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग में 5 स्थानीय बच्चों कु. भवानी बघेल , दिपेन्द्र बघेल, संतोष कोराम, गोविन्द कोराम और कु. बजनी सलाम का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन हुआ है, जिससे चयनित बच्चों, अभिभावकों व स्थानीय जनता में खुशी की लहर है।

सेनानी, 29वीं वाहिनी, भातिसीपुलिस बल समर बहादुर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविश्य की कामना की व ग्रामीणों, स्थानीय युवाओं से अधिक से अधिक युवाओं को वाहिनी की ओर से चलाया जा रहे इस अभियान में शामिल होने की अपील की गई, ताकि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को देश सेवा व सुरक्षा अभियान से जोडा जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने आईटीबीपी सदैव तैयार है। आप सभी आईटीबीपी को अपना मित्र समझे, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप कैंप में आकर अपनी समस्या से अवगत करायें। आईटीबीपी की ओर से आपकी हर संभव मदद की जाएगी। 

Leave Your Comment

Click to reload image