Love You ! जिंदगी

'ए उल्लू के पट्ठे इधर आओ...' जब शाहरुख खान को याद आई पिता की बातें, कहा- 'बड़ा होने पर समझ आया'

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जब मात्र 15 साल के थे, तो उनके पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद खान का कैंसर की जंग लड़ते-लड़ते निधन हो गया था। वहीं एक्टर की मां के बारे में बात करें, तो बीमारी के चलते वे भी चल बसी थीं। शाहरुख खान ने अपने लिए फिल्मी करियर चुना लेकिन एक्टर के पिता और उनके परिवार के बड़े बुजुर्गों का देश की राजनीति से गहरा ताल्लुक रहा है। ये बात एक इंटरव्यू में खुद शाहरुख खान ने बताई है। शाहरुख ने बताया कि उनके पिता का आजादी में योगदान था। वे एक स्वतंत्रता सेनानी थे। इसके अलावा एक्टर ने बताया कि उनके पिता उन्हें 'बदमाश' कहा करते थे।

पिता को याद कर क्या बोले शाहरुख?
फरीदा जलाल संग एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख से जब सवाल किया गया कि उनके परिवार के बुजुर्गों के राजनीति से संबंध रहे हैं। ऐसे में वे आज कल की राजनीतिक स्थिति पर क्या बोलना चाहेंगे? तो एक्टर ने जवाब दिया कि मेरे परिवार के.. खासतौर पर पिता के देश की राजनीति से काफी संबंध रहे हैं। खासकर देश की आजादी से पहले।

फ्रीडम फाइटर थे शाहरुख के पिता
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक शाहरुख ने बताया कि उनके पिता खुद फ्रीडम फाइटर थे और जनरल शाहनवाज जैसे लोगों से जुड़े हुए थे।

शाहरुख के बुलाते थे 'बदमाश'
अपने पिता की बातों को याद करते हुए शाहरुख खान कहते हैं कि वे कहा करते थे, 'ऐ बदमाश इधर आओ। ऐ उल्लू के पट्ठे तुम खुद को इतना हीरो बनके घूमते रहते हो। अपनी आजादी को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमने तुम्हें ये दी है, इसे हमेशा बनाए रखना।'

'गरीबी की बात करते थे पापा'
शाहरुख कहते हैं कि उस वक्त मैं यही सोचता था कि आजादी का मतलब विदेशी शासन या कुछ और है लेकिन फिर बड़ा होने के बाद समझ आया कि वे जिस आजादी की बात करते थे, वो गरीबी को लेकर थी।

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
बताते चलें कि शाहरुख खान जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' में नजर आने वाले हैं। फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। इसके अलावा वे फिल्म 'जवान' और 'डंकी' में भी नजर आने वाले हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image