Love You ! जिंदगी

स्किन को खराब न कर दे मेकअप…

जानें मेकअप हटाने के आसान और बेहतर तरीके (-शहनाज़ हुसैन)

 मेकअप लगाना जितना कठिन काम है उतना ही कठिन इसे छुड़ाना भी है। मेरा मानना है की  रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटा देना चाहिए, क्योंकि मेकअप के साथ सोना आपकी त्वचा के छिद्र  को बंद कर देता हैए जिससे त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है  जिसकी बजह से  त्वचा  खुद को रिपेयर नहीं कर पाती है और त्वचा बेजान बनने लगती है । इसके साथ ही मेकअप में मौजूद केमिकल त्वचा   को नुकसान भी पहुंचा देते हैं जिसकी बजह से  त्वचा पर  मुहांसे ,  झुर्रियाँ और   दाग.धब्बों  उभर आते हैं । आप सोच रहे होंगे कि इसे छुड़ाने का आसान और सुरक्षित तरीका क्या है।

मेकअप हटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि सामान्य से रूखी त्वचा के लिए क्लींजिंग क्रीम या जेल का इस्तेमाल किया जाए। एक क्लीन्ज़र मेकअप को नरम और मुलायम  करता है,  जिससे आसानी से हटाया जा सकता है। अगर आपकी त्वचा  तैलीय  है तो फेस वाश या लाइट क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करें। क्लींजर को चेहरे पर हल्की मसाज से लगाएं और  रूई से पोंछ लें। आंखों के आसपास के   एरिया  और होठों के लिए  क्लींजिंग जेल  उपयुक्त होगा   क्योंकि आंखों और होंठों के आसपास की त्वचा नाजुक और पतली होती है। आंखों के आसपास के क्षेत्र को त्वचा को  खींचे बिना  धीरे से पोंछना चाहिए। इसके अलावा आंखों को जोर से रगड़ना नहीं चाहिए, इससे कोशिकाओं  के  टूटने का खतरा होता है जिससे डार्क सर्कल हो सकते हैं।



अपनी अनामिका का उपयोग करके  क्लींजिंग जेल लगाएं और नम रूई से धीरे से पोंछ लें। केवल एक दिशा में पोंछें और आगे.पीछे नहीं। ऊपरी पलकों से काजल हटाने के लिए  नम रूई पर क्लींजर लगाएं और इसे अपनी तर्जनी के चारों ओर लपेटें। नीचे से पलकों के माध्यम से रूई को ब्रश करें। निचली पलकों से मस्कारा हटाने के लिए कॉटन बड का इस्तेमाल करें,  जिस पर थोड़ा सा क्लींजर लगा हो। आंखों के कोनों को भी कॉटन बड से साफ करें। लिपस्टिक हटाने के लिए  नम रूई पर क्लींजर लगाएं और धीरे से अंदर की दिशा में,  कोनों से बीच तक पोंछें।



सुखी  त्वचा के लिए सामान्य  आधा कप दूध लें और उसमें किसी भी वनस्पति तेल ;तिल,  जैतून या सूरजमुखी का तेल  की पांच बूंदें मिलाएं। एक बोतल में डालकर अच्छी तरह हिलाएं। रूई का उपयोग करके त्वचा पर लगाएं और नम रूई से पोंछ लें। बचे हुए मिश्रण को अगले दिन के लिए फ्रिज में रख दें।


तैलीय और मिश्रित त्वचा के लिए   एक चौथाई चम्मच नींबू के रस में एक.एक चम्मच खीरे का रस और ठंडा दूध मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

पपीता एक बेहतरीन क्लींजर है, क्योंकि इसमें एंजाइम होते हैं। पके पपीते के गूदे को त्वचा पर लगाकर आधे घंटे के बाद धो लें। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को नरम करता है और उन्हें हटाने में मदद करता है।

आलू के रस का भी त्वचा पर सफाई प्रभाव पड़ता है। तैलीय त्वचा के लिए आलू के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। दाग.धब्बों को कम करने और त्वचा को साफ और साफ करने में मदद करता है।



ताजा स्ट्रॉबेरी को पीसकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के लिए छोड़ दें। गुलाब जल से धो लें।
   
मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जेल की मदद ली जा सकती हैण् यह मेकअप हटाने के साथ त्वचा की इंफ्लामेशन और मुंहासे दूर करने में भी मदद करता है। एलोवेरा जेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर रुई की मदद से मेकअप हटाएं।


 
नारियल तेल ना सिर्फ मेकअप और गंदगी को स्किन से हटाता है  बल्कि स्किन को नैचुरल हाइड्रेशन भी देता है। आप एक कटोरी में नारियल तेल डालें और फिर कॉटन बॉल में लगाकर चेहरे से मेकअप हटाएं  ।

मेकअप हटाने के बाद आपको त्वचा पर मॉश्चराइजर लगाने चाहिए। इसके अलावा स्किन सीरम भी लगाएं। इसके अलावा आंखों  के लिए आपको एक अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे आंखों को फिर से जीवंत करने में मदद मिलती है।

Leave Your Comment

Click to reload image