Love You ! जिंदगी

पंचतत्व में विलीन हुए KK : इधर मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा…

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड सिंगर केके इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए। उनकी अचानक हुई मौत से फैंस को गहरा सदमा लगा है। ‘हम रहें या ना रहें कल…’ जैसे शानदार गाने गाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले सिंगर केके का 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया था। केके का आज 2 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ। केके के चाहने वालों ने आज उन्हें अंतिम विदाई देकर हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। केके तो चले गए हैं, लेकिन अपने गानों के जरिए वो फैंस की यादों में हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे।

वहीं 1 जून को सिंगर के शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी। केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर वक्त रहते उन्हें इलाज मिलता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सिंगर को मौके पर सीपीआर दिया गया होता तो उन्हें बचाया जा सकता था। जब तक वो अस्पताल पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी।

इसके साथ यह भी पता चला है कि सिंगर एंटासिड लेते थे। रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि उनकी लेफ्ट साइड की मेन कोरोनरी धमनी में एक बड़ी रुकावट थी और अन्य धमनियो में छोटे अवरोध थे। लाइव शो के दौरान ज्यादा एक्साइटमेंट के कारण रक्त प्रवाह रुक गया, जिससे हृदय गति रुक गई। जिसकी वजह से उनकी जान गई।

बता दें कि सिंगर केके के होंठ और माथे पर चोट के निशान पाए गए थे। इसके बाद से ही तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट में ये साफ हो चुका है कि मौत की वजह हार्ट अटैक थी। इसके बाद ऐसी तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है। लेकिन डॉक्टरों साफ़ कहना था कि अगर वक्त पर सीपीआर मिल जाता तो लाखों लोगों के चहेते सिंगर केके की जान बचाई जा सकती थी।

Leave Your Comment

Click to reload image