Love You ! जिंदगी

'आज फिल्मों में जिस तरह की कहानी दिख रही हैं, उन्हें देखकर...', बायकॉट ट्रेंड पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार हर फिल्म बायकॉट ट्रेंड के निशाने पर आ रही है। जिससे सिनेमा जगत में मेकर्स से लेकर अभिनेताओं तक सबकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। हर रोज बॉलीवुड सेलेब्स इस पर तरह- तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच बायकॉट ट्रेंड पर मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी भी एक बड़ा बयान दिया है।

बायकॉट ट्रेंड पर बोले सुनील शेट्टी
दरअसल, सुनील शेट्टी रायपुर में एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान जब उनसे बायकॉट ट्रेंड पर सवाल किया तो उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और हाल ही में रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्मों पर इसका प्रभाव क्यों पड़ा इस पर बातचीत की।

'हमने बहुत अच्छा काम किया लेकिन..'
सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम के दौरान बायकॉट ट्रेंड पर कहा, "हमने बहुत अच्छा काम भी किया है। हालांकि, इन दिनों फिल्म में जिस तरह की कहानी दिखाई जा रही है उस तरह की कहानियों से फैंस खुश नहीं हो सकते हैं, और शायद यही वजह है कि हम इससे गुजर रहे हैं। ये बेहद ही कठिन समय है"।

'शुरू में यह एक बार की बात की तरह लगा लेकिन...'
सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, 'उम्मीद है कि इस पर विचार किया जाएगा। शुरू में यह एक बार की बात की तरह लगा लेकिन अब हम लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं और मैं इसकी वजह नहीं बता सकता कि आखिर यह क्यों और क्या हो रहा है।"

अनुपम खेर ने भी दिया था बायकॉट ट्रेंड पर बयान
इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट ट्रेंड पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा कि, 'ये सोचना गलत है कि बायकॉट से पिक्चर नहीं चलती है। उन्होंने आगे कहा कि, 'कुछ समय पहले तक तो मेकर्स चाहते थे कि उनकी फिल्में विवाद में आ जाएं तो उनकी पिक्चर चल जाएगी। दो से तीन साल पहले तक वो चाहते थे कि फिल्मों में से कुछ वायरल हो जाए, मुझे पता है कि मैं भी इस सिस्टम का हिस्सा हूं। उन्होंने कहा कि अब ये बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है'।

लाल सिंह चड्ढा पर हुआ बायकॉट का असर
बता दें कि, इस बायकॉट ट्रेंड की वजह से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। एक बायकॉट ट्रेंड की वजह से फिल्म का ऐसा हाल हो जाएगा इसका अंदाजा शायद आमिर खान को भी नहीं होगा। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 60 करोड़ का ही आंकड़ा पार कर पाई। अब ऐसे में अन्य मेकर्स और एक्टर्स की भी चिंता बढ़ गई है।

इन फिल्मों को भी किया जा रहा बायकॉट
आमिर खान के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म पठान और ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। इसके अलावा विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। ऐसे में ये मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती है कि आखिर जनता क्या देखना चाहती है?

Leave Your Comment

Click to reload image