Love You ! जिंदगी

आइसोलेशन में कैदी की तरह रह रहे हैं अमिताभ बच्चन, करना पड़ रहा है झाड़ू-पोछा और टॉयलेट साफ

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोरोना काल में दूसरी बार कोविड पॉजिटिव होने के बाद अमिताभ बच्चन ने खुद को घर में ही आइसोलेट किया हुआ है। शनिवार को उन्होंने एक ब्लॉग के जरिए यह बताया कि उन्हें आइसोलेशन के दौरान अपने टॉयलेट तक की सफाई खुद ही करनी पड़ रही है। इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उन्हें आइसोलेशन के दौरान किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सपोर्ट स्टाफ पर निर्भर होने का आदी होना पड़ा भारी
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि आखिर कोई सेलिब्रिटी कैसे अपने स्टाफ घर में काम करने वाले लोगों का आदी हो जाता है और फिर जब ऐसी स्थिति आती है तो काम करना कितना भारी लगता है, जिसमें वो भी शामिल हैं। बिग बी ने नए पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी टीम के एक नए सदस्य को ट्रेनिंग देने में मुश्किल होने के बारे में लिखा और बाद में इस बारे में बात की कि कैसे वह अकेले अपने सारे काम कर रहे हैं।

बिग बी को करना पड़ रहा है यह काम
अपने नए ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने अपने स्टाफ के प्रति निर्भरता के बारे में बताते हुए लिखा है कि कोविड के डर के आगे आइसोलेशन में बिताए गए समय की तुलना कुछ भी नहीं है। अमिताभ ने बताया है कि वो आइसोलेशन में अपना बिस्तर खुद लगा रहे हैं, अपने वॉशरूम और टॉयलेट की सफाई कर रहे हैं, झाड़ू-पोछा कर रहे हैं, प्लग और स्विच की साफ-सफाई, नाश्ता-चाय और कॉफी खुद बनाना, अपने कपड़ों को मोड़ने और रखने, अपने पेपर्स को तैयार करना और नर्सिंग स्टाफ की सहायता के बिना डॉक्टरों के दवा के पर्चे खुद देखना.. सब .. इस समय का जीवन है।'

बिग बी जीवन के इस फेज का भी ले रहे हैं आनंद
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में आगे लिखा है कि वो लाइफ के इस फेज का भी आनंद ले रहे हैं। उन्होंने लिखा है, 'और यह उन सभी का सबसे सुखद और संतोषजनक अनुभव है ... आपके कर्मचारियों की निर्भरता पर कमी .. और इससे भी जरूरी बात यह है कि जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है, आपके कर्मचारी पूरे दिन के दौरान क्या करते हैं .. ये पता चलना चाहिए। उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।'

दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं बिग बी
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए ही अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से तुरंत टेस्ट कराने का आग्रह किया था। बता दें कि अमिताभ बच्चन कोरोना काल में दूसरी बार कोविड संक्रमित हुए हैं। इससे पहले जब वो संक्रमित हुए थे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा था।

Leave Your Comment

Click to reload image