Love You ! जिंदगी

"राम सेतु" में तथ्यों को 'विकृत' करने के आरोप में अक्षय कुमार समेत अन्‍य को सुब्रमण्यम ने भेजा लीगल नोटिस

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा की अपकमिंग फिल्‍म राम सेतु की टीम को कानूनी नोटिस मिला है। ये नोटिस फिल्‍म में रामसेतु से जुड़े तथ्यों को 'विकृत' करने के लिए भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अक्षय और फिल्‍म से जुड़े आठ अन्य लोगों को 'बौद्धिक संपदा अधिकार' (intellectual property rights) के तहत नोटिस भेजा है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कानूनी नोटिस भेजा और ट्विटर पर एक पोस्‍ट में हिंदी सिनेमा पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने की आदत का आरोप लगाया। राजनेता ने ट्वीट किया, "मुंबई सिनेमा वाले लोगों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने की बुरी आदत है। इसलिए उन्हें बौद्धिक संपदा अधिकार अधिकार' सिखाने के लिए नोटिस भेजा है।भाटिया और 8 अन्य लोगों को राम सेतु गाथा को विकृत करने के लिए मैंने सत्य सभरवाल एडवोकेट के जरिए सिने अभिनेता अक्षय कुमार को कानूनी नोटिस जारी किया है।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिवक्ता सत्य सबरवाल ने अपने कानूनी नोटिस में कहा, "मेरे मुवक्किल ने 2007 में, राम सेतु के संरक्षण और संरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष सफलतापूर्वक तर्क दिया था और सरकार के सेतुसमुद्रम शिप चैनल प्रोजेक्ट का विरोध किया था। भारत जिसने राम सेतु हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है, को तोड़ने की परिकल्पना की थी, 31 अगस्त, 2007 को, सर्वोच्च न्यायालय ने राम सेतु को ध्वस्त करने या क्षतिग्रस्त करने की किसी भी योजना के खिलाफ स्थगन आदेश पारित करने की कृपा की थी। यह इस आधार पर था कि आस्था और पूजा एक संवैधानिक अनिवार्यता है।"

Leave Your Comment

Click to reload image