Love You ! जिंदगी

मलाइक अरोड़ा संग उम्र के फासले पर अर्जुन कपूर ने कही ये बात, प्रिविलेज्ड होने पर बोले- 'मैंने भी झेला है'

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बीते कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। बॉलीवुड बायकॉट को लेकर भी एक्टर ने अपनी राय रखी थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल भी होना पड़ा। नेटिजन्स ने एक्टर को उनकी एक्टिंग स्किल्स को लेकर भी काफी ट्रोल किया। अब अर्जुन कपूर ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से लेकर बॉलीवुड इंड्स्ट्री में अपने वजूद और मलाइका संग अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा है।

'एक विलेन रिटर्न्स' से चर्चा में हैं अर्जुन
'एक विलेन रिटर्न्स' फिल्म रिलीज होने के बाद से अर्जुन कपूर काफी चर्चा में हैं। एक तरफ एक्टर को फिल्म रिलीज होने के बाद खूब तारीफ मिल रही है, वहीं दूसरी ओर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

अपनी वैल्यू को लेकर क्या बोले एक्टर?
बीबीसी हिंदी संग हालिया इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में अपनी पहचान, ट्रोल्स और मलाइका संग अपने रिश्ते समेत कई मुद्दों पर बात की है। अर्जुन ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में लोगों का रवैया उस वक्त उनके लिए बदला, जब काफी समय से उनकी कोई फिल्म चल नहीं पा रही थी।

मलाइका की उम्र को लेकर बोली ये बात
अपने और मलाइका के रिश्ते को लेकर अर्जुन ने कहा कि अगर मलाइका और मुझमें उम्र का फासला है तो हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। हमारे आस-पास किसी को भी कोई दिक्कत नहीं है। जो लोग बाहर सोचते हैं उनका हम कुछ नहीं कर सकते। अर्जुन ने कहा कि हम प्यार करते हैं, उदाहरण भी बनते हैं और इससे मैं खुश हूं।

कैसा है लोगों का नजरिया?
एक वक्त ऐसा भी था, जब काफी समय से अर्जुन कपूर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। ऐसे में एक्टर ने बताया कि इंडस्ट्री के लोगों का नजरिया किस कदर उनके लिए बदल गया था। एक्टर बताते हैं कि अगर कोई कामयाब होता है तो उसे फिल्में चुनने की आजादी होती है लेकिन इससे परे अगर कोई नाकामयाब होता है कि उसके लिए विकल्प काफी कम हो जाते हैं।

'मुझे आदत है'
अर्जुन कहते हैं कि हालांकि, मुझे आदत है। मैंने नाकामयाबी को बेहद करीब से देखा है। मैं आसानी से समझ जाता हूं कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। मैं लोगों को अपनी जिंदगी में ज्यादा घुसने नहीं देता।

'ऐसा नहीं कि मैंने कुछ नहीं झेला'
फैमिली को लेकर अर्जुन ने कहा कि मैं प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड में पैदा हुआ लेकिन मैंने इसका कभी भी गलत इस्तेमाल नहीं किया। ये कैसे बदल सकता है कि मैं कहां पैदा हुआ हूं। वे कहते हैं कि इसका ये मतलब नहीं है कि मैंने कुछ झेला ही नहीं है।

Leave Your Comment

Click to reload image