Love You ! जिंदगी

जैकलीन को थी सुकेश के कामों की जानकारी, फिर भी महंगे गिफ्ट लिए, ED की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में एक्ट्रेस को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने संज्ञान लिया है। जिसके बाद 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को 26 सितंबर को तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया है। ईडी ने एक्ट्रेस के खिलाफ चार्जशीट में बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी एक्ट्रेस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध की आय में शामिल हैं। 

जैकलीन को दी सुकेश के मामलों की जानकारी
जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दायर ED की चार्जशीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उसने जानबूझकर सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक अतीत को नजरअंदाज करने का फैसला किया और उसके साथ वित्तीय लेनदेन करना जारी रखा। ना सिर्फ केवल उनको बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी इस रिश्ते से आर्थिक रूप से फायदा हुआ है।

जैकलीन फर्नांडीज का दावा झूठा
ईडी ने यह भी निष्कर्ष निकाला कि पैसे के लालच में जिस शख्स से वह जुड़ी हुई थीं, उसका आपराधिक इतिहास उनके लिए कोई मायने नहीं रखता थी। इसके अलावा ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि सुकेश के आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं होने का जैकलीन फर्नांडीज का दावा झूठा है।

सुकेश शादीशुदा यह भी जानती थीं जैकलीन
एजेंसी के अनुसार वह यह भी जानती थी कि सुकेश शादीशुदा है। चार्जशीट में बताया गया, "जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर के क्रिमिनल हिस्ट्री और फरवरी 2021 में लीना मारिया पॉल के पत्नी होने के बारे में अच्छी तरह से जानती थीं।" इसके अलावा बताया गया कि एक्ट्रेस के घरवालों ने भी आर्थिक तौर पर इसका पूरा फायदा उठाया।

सब कुछ जानने के बाद भी ले रही थीं महंगे गिफ्ट
एजेंसी ने कहा, "इसके बावजूद, जैकलीन फर्नांडीस ने इस फैक्ट को नजरअंदाज कर दिया और सुकेश के साथ संबंध जारी रखे और सुकेश से वित्तीय लाभ भी हासिल किया, जिन पैसों को एक्ट्रेस ने यूज किया वो अपराध की आय के अलावा और कुछ नहीं है।" उन्होंने उससे मिले उपहारों का आनंद लिया।

एक्ट्रेस और परिवार ने उठाया फायदा
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय जो 200 करोड़ के जबरन वसूली मामले में इस महीने की शुरुआत में जैकलीन फर्नांडीस को एक आरोपी बनाया था। चार्जशीट के अनुसार जैकलीन फर्नांडीस ने 5 घड़ियां, 7 करोड़ की 20 जूलरी, 65 जोड़ी जूते, 47 कपड़े के सामान, 32 बैग, 4 हर्मीस बैग, 9 पेंटिंग और 1 वर्साचे क्रॉकरी को गिफ्ट के रूप में लेने की बात कबूली है। एजेंसी ने यह भी बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने अप्रैल 2021 में जैकलीन फर्नांडीस के माता-पिता को दो कारें गिफ्त में दीं, जिनका खुलासा उन्होंने पूछताछ के दौरान नहीं किया।

Leave Your Comment

Click to reload image