Love You ! जिंदगी

Brahmastra: फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा, होगी सुपरहिट या फिर लगेगा चूना?

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र अब रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म काफी लंबे समय से बन रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको जानकर ये हैरान होगी कि ये फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है।

कितने करोड़ों में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र
फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर फिल्म निर्माताओं का कहना है कि, इस फिल्म का बजट 500 करोड़ के आसपास है जिसमें वीएफएक्स पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। इस फिल्म में सबसे ज्यादा खर्च टेक्नोलॉजी पर हुआ है। वहीं जानकारी के मुताबिक, टेक्नोलॉजी और देरी से रिलीज होने की वजह से फिल्म का बजट बढ़ा दिया गया है।

फिल्म में टेक्नोलॉजी का हुआ खास इस्तेमाल
फिल्म में रणबीर कपूर अपनी स्पेशल पॉवर के साथ बुराई से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म में वह शिवा नाम के एक युवक का किरदार निभा रहे हैं। उनके इस किरदार के लिए टेक्नोॉजी का खास इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो उनका ये किरदार बाहुबली के वीएफएक्स को भी फेल कर देगा।

देरी से रिलीज होने की वजह से बढ़ा फिल्म का बजट
बता दें कि यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज डेट टलती जा रही थी और फिल्म का बजट बढ़ता चला गया। जिसकी वजह से अब इस फिल्म का बजट 500 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।

फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार
फिल्म में किरदारों की बात करें तो, रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे सु्परस्टार भी नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म की खास बात ये है कि इसमें बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं।

एक्टर्स ने चार्ज की इतनी मोटी रकम
ये तो बात फिल्म के बजट की हुई लेकिन मेकर्स ने जहां फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया है उसी तरह फिल्म के सभी अहम किरदारों ने भी मेकर्स से फिल्म के लिए मोटी रकम वसूली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीड रोल के लिए रणबीर कपूर ने 25-30 करोड़ रुपये फीस ली है। वहीं आलिया ने 10-11 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ की फीस ली तो वहीं नागार्जुन ने 11 करोड़ की रकम मांगी है।

Leave Your Comment

Click to reload image