Love You ! जिंदगी

सरकार को खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन लेने चाहिए : श्रद्धा रानी

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गोवा में बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के हुए मर्डर कांड से अभिनेत्री श्रद्धा रानी बहुत आहत हुई है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए श्रद्धा ने कहा कि सोनाली के साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा हुआ। ड्रग और शराब जो है,देश व फ़िल्म इंडस्ट्री को दिन प्रतिदिन खोखला करती जा रही है।क्राईम पर क्राईम होता जा रहा है।सोनाली का मर्डर हो गया। लड़कियों को सावधानी बरतनी चाहिए, किसी पार्टी या कहीं भी जाएं तो किसी का दिया हुआ, कुछ खाना पीना नहीं चाहिए। मैं तो कहूंगी कि आजकल लड़कियों को केवल काम से काम रखना चाहिए। अच्छा रिश्ता बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।आज घोर कलयुग चल रहा है। बाकी जो लिखा है,वह जरूर होता है, लेकिन भगवान ने दिमाग दिया है, उसको ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए। पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री के बहुत सारे हादसे हुए है। इनसे हमें सबक लेना चाहिए।मैं तो सबको सलाह दूंगी कि ड्रग और शराब से दूर रहें और अपना जीवन व्यर्थ में बर्बाद होने से बचाये।"

आगे श्रद्धा शर्मा कहती है,"सरकार को चाहिए कि खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले और इसके लिए उम्रकैद या फांसी की सज़ा का कानून पास करें और फास्टट्रैक पर केस चलाकर 15 दिन या महीने भर में सज़ा का प्रावधान बनाये।वर्ना हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।"

वैसे ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा ने धारावाहिक 'सुनो हर दिल कुछ कहता हैं','सारथी' व 'हर शाख पे उल्लू बैठा है','कॉमेडी क्लासेस','नीली छत्रीवाले',''बिग बॉस सीजन 5,'इमोशनल अत्याचार' इत्यादि जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाया और अपनी एक अलग पहचान बनाई,इसके अलावा तीन कन्नड़ फिल्में 'जीवा','जय हो' और 'अन्वेषी' तथा एक तमिल फिल्म 'मैयूम कुंटे' में भी अभिनय किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image