Love You ! जिंदगी

ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में लगे रणबीर ने बताया कि उनकी आखिरी फिल्म शमशेरा क्यों नहीं चली बड़े पर्दे पर

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले 2 साल से बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े कलाकारों की फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में हर अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चिंतिंत है। इसी बीच 9 सितंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने वाली है। ऐसे में हर किसी की नजर इस फिल्म की ओपनिंग पर टिकी हैं।

गेम चेंजर हो सकती है ब्रह्मास्त्र
फिल्म ब्रह्मास्त्र को बॉलीवुड के लिए और खुद रणबीर कपूर के लिए एक बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है, क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म शमशेरा बड़े पर्दे पर जबरदस्त फ्लॉप हुई थी। यह फिल्म 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त भी थे। शमशेरा को लेकर रणबीर ने पहली बार माना है कि उनकी इस फिल्म का कंटेंट अच्छा नहीं था।

शमशेरा की फ्लॉप को लेकर क्या बोले रणबीर कपूर?
आपको बता दें कि बुधवार को रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनसे शमशेरा के फ्लॉप होने के बारे में सवाल किया गया। इस दौरान रणबीर ने कहा कि शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। रणबीर ने कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसलिए नहीं चली क्योंकि इस फिल्म का कंटेंट अच्छा नहीं था।

शमशेरा के जरिए रणबीर ने की थी 4 साल बाद वापसी
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर के साथ-साथ आलिया भट्ट भी थीं और संजय दत्त भी थे। रणबीर ने इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर चार साल बाद वापसी की थी, लेकिन इस फिल्म ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। शमशेरा फिल्म में रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में था।

Leave Your Comment

Click to reload image