Love You ! जिंदगी

ब्रह्मास्त्र ने बायकॉट गैंग को दिखाया ठेंगा, 2 दिन में कमाई 100 करोड़ के पार

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। दूसरे दिन तो फिल्म ने और भी जबरदस्त कलेक्शन किया। ग्रॉस वर्ल्ड वाइड कलेक्शन, 75 करोड़ और दूसरे दिन के घरेलू कलेक्शन को साथ मिलाकर देखा जाए तो फिल्म अब तक 100 करोड़ पार कर चुकी है। 'ब्रह्मास्त्र' से इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सच में किसी नहीं की थी।

अयान मुखर्जी की साई-फाई ड्रामा फिल्म ने पहले दिन करीब 36 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके बाद तो दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कहर ही बरपा दिया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन 41.25 से 43.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल मिलाकर सभी भाषाओं में 79 करोड़ कमाए हैं। फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20 फीसदी का उछाल दिखाया है और यह लंबे समय के लिए सकारात्मक संकेत है।

100 करोड़ पार पहुंची ब्रह्मास्त्र
शनिवार को, सिर्फ हिन्दी वर्जन में लगभग 37.50 करोड़ का बिजनेस हुआ। 'ब्रह्मास्त्र' ने हिन्दी में दो दिनों में करीब 69.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड में 110 करोड़ पार हो जाएगी। जो कि किसी नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई फिल्म के लिए बहुत बड़ा आंकड़ा है। हालांकि तेलुगु वर्जन में पहले दिन 4 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन इसकी कमाई घटकर 3 करोड़ रह गई। लेकिन तमिल वर्जन में 50 लाख का उछाल दर्ज किया गया।

'ब्रह्मास्त्र' शुरुआत से ही ट्रोल गैंग के निशाने पर रहा। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म रिलीज के दूसरे दिन तक ट्विटर पर लगातार #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है। पर अच्छी खबर यह है कि इस ट्रेंड का कोई असर होता नहीं दिख रहा। 'ब्रह्मास्त्र' इस की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई। हालांकि यह लाख कोशिशों के बाद भी 'केजीएफ चैप्टर 2' के 56 करोड़ के आंकड़े को पछाड़ नहीं पाई।

Leave Your Comment

Click to reload image